मेरे प्रभु श्री राम
शीर्षक :- मेरे प्रभु श्री राम
करता हूं नमन अपने प्रभु को
सिखातें हैं जीवन में मर्यादा को ।
छिपा हुआ है रहस्य मोक्ष का
करते हैं जब अध्ययन चरित्र का ।
यूं ही नहीं है मारुति सेवक उनके
रहते हैं सभी प्राणियों के हृदय में।
सिखातें है जीवन जीना हमें
करते हैं अध्ययन जीवन का जब।
होते हैं हर व्यक्ति पृथ्वी में खास
रहते हैं उनके हृदय में प्रभु आप।
कथनी करनी में अंतर कैसा
सिखाते हैं प्रभु श्री राम ऐसा।
करें नमन प्रभु श्री राम को
करें विचार उनके जीवन को।
स्वरचित
Anjali korde
23-Jan-2025 05:59 AM
👌👌👌
Reply
RISHITA
20-Jan-2025 05:34 AM
👌👌👌
Reply
madhura
07-Jan-2025 04:36 PM
v nice
Reply